संपत्तिकर व जलकर की अग्रीम राशि जमा कराने पर 6 प्रतिशत की छूट
देवास। नगर निगम द्वारा करदाताओ की सुविधाओ हेतु संपत्तिकर व जलकर की अग्रीम राशि एक मुश्त जमा कराने पर 6 प्रतिशत की छूट 31 अगस्त 2023 तक दी जा रही है। निगम संपत्तिकर शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार करदाताओ को अपने भवन भूमि के संपत्तिकर तथा जलकर की वर्ष 2023-24 की राशि अग्रिम जमा कराने पर करदाताओ को 6 प्रतिशत की छूट 31 अगस्त 2023 तक दी जा रही है। उक्त अवधि के पश्चात संपत्तिकर व जलकर की राशि जमा कराने पर करदाता को 6 प्रतिशत की छूट का लाभ नही मिलेगा। करदाताओ से अपील है कि वर्ष 2023-24 के संपत्तिकर व जलकर की राशि एक मुश्त जमा कराकर 6 प्रतिशत की छूट का लाभ लेवें।