संपत्तिकर, जलकर जमा करने का अंतिम दिन 31 मार्च 31 मार्च तक जमा करें और सरचार्ज से बचें
देवास। समस्त बकाया एवं चालू वित्तीय वर्ष की संपत्तिकर, जलकर की राशि का वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन 31 मार्च शुक्रवार को समाप्त हो रहा है। करदाता अपने करो का भुगतान 31 मार्च तक जमा करें। 31 मार्च के बाद बकाया करों पर अधिभार सरचार्ज लगेगा तथा निगम द्वारा बकाया करदाताओं पर न्यायालयीन कार्यवाही कर कुर्की की कार्यवाही की जावेगी। बकाया करदाता अपने करों की राशि निगम या वार्ड में वसूली कार्यकर्ताओं को जमा करावें। आयुक्त ने वार्ड में वसूली टीम को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन बकायादारों द्वारा 31 मार्च तक अपने करों का भुगतान नहीं किया तो करदाताओं से निगम की टीम संपर्क कर करों का भुगतान करावें। आयुक्त ने निगम की टीम को निर्देश देते हुए कहा कि 31 मार्च के पश्चात जिन बकाया करदाताओं के द्वारा करों का भुगतान नहीं किया जाता है तो उनके विरूद्ध न्यायालयीन कार्यवाही कर कुर्की की कार्यवाही करना प्रस्तावित करेंगे।