संपत्तिकर,जलकर व अन्य करो को जमा किये जाने हेतु वार्डवार शिविर संपत्तिकर, जलकर बकायादारो पर होगी कुर्की का कार्यवाही

देवास। संपत्तिकर,जलकर व अन्य करो को जमा किये जाने हेतु नगर निगम द्वारा शहर के सभी वार्डो मे वसुली शिविर लगाया जा रहा है। वार्ड क्षेत्रो के करदाता शिविर मे आकर अपने करो का भुगतान कर रहे हे। संपत्तिकर बकायादार व जलकर के बडे बकायादारो द्वारा राशि जमा नही करने पर नल कनेक्शन भी विच्छेद किये जा रहे है। दिनांक 20 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 23 लक्ष्मण नगर मंदिर के पास,वार्ड 38 विक्रमसभा भवन मे वसुली शिविर लगाया गया है। सभी बकायादारो के द्वारा अपनी बकाया राशि शिविर मे या निगम कार्यालय मे जमा नही की जाती है तो उनके पवरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जावेगी। आयुक्त विशालसिह चौहान ने करदाताओ से अपील की है कि वे करदाताओ की सुविधा के लिए वार्डवार लगाये जा रहे शिविरो मे अपने करो का भुगतान अनिवार्य रूप से करें।