संक्रमित मरीजो के निवास स्थान व क्षेत्रो मे निरंतर सेनेटाईजेशन

देवास/ कोरोना के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे शहर मे संक्रमित मरीजो के निवास स्थान व आस-पास के क्षेत्रो मे निगम की टीम द्वारा सतत रूप से सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है तथा वार्ड क्षेत्रो मे भी निगम द्वारा फायर वाहन व ट्रेक्टर मशीनो से सेनेटाईज किये जाने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार बिना कार्य के व बिना मास्क पहने निकलने वाले राहगीरो व निर्धारित समय पश्चात भी अपना व्यवसाय चालु रखने वाले व्यापारीयो पर चालानी कार्यवाही निगम की टीम द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से निरंतर रूप से की जा रही है। आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे बिना कार्य व बिना मास्क पहने अपने घरो से न निकलें व प्रशासन द्वारा लगाये गये लॉक डाउन (जनता कर्फयु) का पालन कर स्वंय की व अपने परिवार की सुरक्षा करें।