शिविर के माध्यम से स्वरोजगार योजना के ऋण प्रकरणो का निराकरणए 350 से अधिक पात्र हितग्राहियो को ऋण पत्रो का वितरण

देवासध् प्रधानंमत्री स्वरोजगार योजना अन्तर्गत दिये जाने वाले स्वरोजगार ऋण राशि रूपये 10 हजार के प्रकरण जो सहयोगी बैंको मे हितग्राहियो के द्वारा स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन किये गयेए उन हितग्राहियो के प्रकरणो का निराकरण सहयोगी बैंक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया शाखा देवासए बैंक ऑफ बडौदा मेन ब्रांच एवं बैंक ऑफ बडौदा सम्मिलित ;विजया बैंकद्ध तथा बैंक ऑफ इन्डिया मेन ब्रांच व औद्योगिक क्षेत्र के द्वारा विभाग प्रमुखए निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय एवं शाखा प्रभारी कृष्णा बनाईत की उपस्थिती मे बैंक पदाधिकारियो के साथ कुल 350 से अधिक प्रकरणो का निराकरण कर स्वीकृत किये गये। स्वीकृत ऋण पत्रो का वितरण स्थानीय मल्हार स्मृति भवन मे नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा सहयोगी बैंक पदाधिकारियो के साथ हितग्राहियो का सम्मान कर वितरण किया गया। इसी प्रकार स्थानीय विक्रम सभा भवन मे भी निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय के द्वारा सहयोगी बैंक पदाधिकारियो के साथ हितग्राहियो का सम्मान कर स्वीकृत ऋण पत्र वितरण किये गये। इसी अन्तर्गत आगामी 6 अगस्त को मल्हार स्मृति भवन मे सहयोगी बैकं पंजाब नेशनलए ओरिएन्टलए युनियन बैंक मे हितग्राहियो के द्वारा किये गये अवेदनो के प्रकरणो के निराकरण हेतु शिविर आयोजित होगा। जिसमे पात्र हितग्राही स्वरोजगार योजना प्रकरणो का निराकरण करवाकर राशि 10 हजार का ऋण स्वरोगार हेतु प्राप्त कर सकते है।