शिवरात्रि के मद्देनजर शहर मे विशेष रूप से सफाई करने के निर्देश महापौर ने दिये
देवास/ 18 फरवरी शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया व उनकी टीम को बिलावली स्थित शिव मंदिर व शहर मे स्थित शिव मंदिरो के आस—पास विशेष रूप से साफ—सफाई कर शिवरात्रि पर्व पर आयोजित भण्डारो के आस—पास सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से करवाने के निर्देश दिये गये। इसी के साथ महापौर ने महाशिवरात्रि पर्व की नागरिको को शुभकामना देते हुए सभी आम नागरिकों,श्रद्धालुओं, भण्डारो के संचालकों से अपील की है कि वे प्रसाद वितरण हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें व स्वच्छता मे सहभागी बने