शिक्षक दिवस सम्मान समारोह

देवास। नगर पालिक निगम देवास, सामान्य प्रशासन समिति द्वारा 5 सितम्बर सोमवार को स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर भवन में शहर के शासकीय स्कूलों के सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, उत्कृष्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा उत्कृष्ट विद्यालयों का सम्मान समारोह प्रात: 11 बजे से आयोजित किया गया है। सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी पिंकी संजय दायमा ने बताया कि सम्मान समारोह विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल करेंगी। विशेष अतिथि के रूप में निगम सभापति रवि जैन, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व प्राधिकरण उपाध्यक्ष दुर्गेश अग्र्रवाल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, महामंत्री राजेश यादव रहेंगे।