शहर मे स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत साफ-सफाई कार्य निरंतर जारी

देवास/ स्वच्छत सर्वेक्षण 2021 के अन्तर्गत नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशो पर शहर मे विशेष रूप से साफ-सफाई कार्य नगर निगम की टीम द्वारा निरंतर रूप से किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्रमुख स्थानो पर निगम द्वारा रखी गई डस्टबीनो की व्यापक रूप से सफाई करवाई जाकर उससे निकलने वाले कचरे को उठवाये जाने का कार्य भी तत्काल करवाया जा रहा है तथा व्यवसायिक क्षेत्रो मे रात्रीकालीन सफाई कार्य भी निरंतर रूप से किया जा रहा है। इसी प्रकार वार्ड क्षेत्रो मे स्थित नाले, नालियो, चेम्बरो की विशेष रूप से सफाई करवाई जाने के साथ ही प्रमुख स्थानो पर स्थापित सार्वजनिक शौचालयो, मुत्रालयो की भी सफाई निरंतर रूप से करवाई जाकर सेनेटाईज का कार्य तथा एंटीलार्वा, किटनाशक दवाई का छिडकाव भी निरंतर रूप से निगम की टीम द्वारा किया जा रहा है ताकि कोविड संक्रमण व मौसमी बिमारियो से नागरिको का बचाव हो सके। आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत अपने वार्ड क्षेत्रो मे गंदगी न होने दें व अपने घरो, प्रतिष्ठानो से निकलने वाले कचरे का संग्रहण अलग-अलग डस्टबीन मे करते हुये निगम की घर-घर आने वाली कचरा गाडीयो मे ही डालें तथा अनुपयोगी सामग्री को कचरा वाहन की तीसरी बीन मे डालते हुये कोविड-19 व मौसमी संक्रमण से अपने एवं अपने परिवार का बचाव करें।