शहर मे बिना मास्क के निकलने वाले राहगीरो पर सतत रूप से चालानी कार्यवाही
देवास/ नगर निगम द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से नागरिको के बचाव हेतु बिना मास्क के शहर मे निकलने वाले राहगीरो पर सतत रूप से चालानी कार्यवाही नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर की जा रही है। इसी प्रकार सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करने पर भी निगम द्वारा सतत रूप से चालानी कार्यवाही की जा रही है। जिसके अन्तर्गत बिना मास्क के राहगीरो पर चालानी कार्यवाही मे 3100 तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करने पर 1000 की चालानी कार्यवाही भी निगम द्वारा की गई। इसी प्रकार निगम वसुली दल क्रमांक 2 द्वारा अमोना क्षेत्र मे बकाया जलकर की राशि 10705 की राशि वसुली गई। आयुक्त ने शहर के छोटे, बडे व्यवसाईयो से अपील की है कि वे अपने व्यवसाय स्थल पर नागरिको से सोशल डिस्टेंस का पालन करावे तथा मास्क पहनने हेतु प्रेरित करें।