शहर मे दिन एवं रात्रीकालीन सफाई कार्य सतत रूप से जारी

देवास/देवास नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर शहर मे विशेष रूप से साफ-सफाई कार्य निगम की टीम द्वारा सतत रूप से किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्रमुख स्थानो पर दिन के साथ-साथ रात्रीकालीन सफाई की जा रही है। इसी प्रकार निगम द्वारा प्रमुख स्थानो पर रखी गई डस्टबीनो की व्यापक रूप से सफाई करवाई जाकर उससे निकलने वाले कचरे को उठवाये जाने का कार्य भी निगम की टीम द्वारा तत्काल किया जा रहा है तथा व्यवसायिक क्षेत्रो मे भी विशेष रूप से सफाई कार्य किया जा रहा है। वार्ड क्षेत्रो मे स्थित प्रमुख स्थानो पर स्थापित सार्वजनिक शौचालयो, मुत्रालयो की सफाई भी की जाने के साथ प्रमुख मार्गो एवं डिवाईडरो की सफाई एवं प्रमुख मार्गो पर निगम द्वारा किये गये पौधा रोपणो मे सफाई कर पानी दिया जा रहा है।