शहर मे जिला, निगम प्रशासन द्वारा फ्लेग मार्च किया

देवास/ जिला एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा देवास शहर मे कोरोना प्रोटोकाल के नियमो का पालन करवाये जाने हेतु संयुक्त रूप से भ्रमण किया गया जिसमे शहरी क्षेत्र मे खुली दुकानो पर कोरोना नियम का पालन नही किया है, उन दुकानो, प्रतिष्ठानो पर चालानी कार्यवाही एवं प्रतिष्ठान सील किये गये तथा समझाईश भी दी गई एवं व्यापारीयो, संचालको को अपनी दुकानो के बाहर गोले बनाने, ट्रांस्परेंट (पारदर्शी पन्नी) एवं मास्क लगाना अनिवार्य होगा, कहा गया। । वहीं जिन दुकानो एवं प्रतिष्ठानो के संचालाको द्वारा कोरोना नियमो का पालन किया गया उनका तहसीलदार पुनम तोमर द्वारा गुलाब का फुल देकर सम्मान भी किया गया। शासन निर्धारित कोरोना गाईड लाईन नियम के पालन हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, तहसीलदार पुनम तोमर निगम स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर एवं निगम स्वास्थ्य निरीक्षको तथा जिला एवं निगम प्रशासन की टीम के साथ शहर के सयाजी द्वार से लेकर सम्पूर्ण शहरी व्यवसाईक क्षेत्रो मे फ्लेग मार्च निकाला गया। आयुक्त, एसडीएम ने शहरवासियो एवं व्यापारीयो से अपील की है कि वे अपने अपने प्रतिष्ठानो पर शासन निर्देश नियम-6 अनुसार अनिवार्य रूप से पन्नी लगाकर रखना एवं ग्राहको से सोशल डिस्टेंसिंग एवं  मास्क का उपयोग अनिवार्य करते हुये सामग्री देवें।