शहर मे ऑन लाईन वर्चुअल विडियो कांफ्रेन्स से आज होगा भूमिपूजन एवं विकास कार्यो का शुभारंभ
देवास/ नगर निगम द्वारा निगम निधी, विधायक निधी एवं सांसद निधी से स्वीकृत 8 विकास कार्यो का शुभारंभ सांसद महेन्द्रसिह सोलंकी, विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के हाथों ऑन लाईन वर्चुअल विडियो कांफ्रेस से निम्न विकास कार्य जो लगभग 70 लाख के कार्यो का शुभारंभ आज 21 अगस्त को प्रात: 11 बजे नगर निगम कार्यालय से किया जावेगा। जिसमे विजय नगर के गायत्री मंदिर के पास मार्ग सीमेंटीकरण कार्य, सम्यक विहार के मध्य मे स्थित गार्डन निर्माण, बालगढ मेन रोड से प्रेम नगर रोड कबीट नगर मे मार्ग सीमेंटीकरण कार्य, चुना खदान मे टीन शेड निर्माण कार्य एवं सी. सी. रोड कार्य, महात्मा गॉधी जिला चिकित्सालय मे टीन शेड निर्माण, बायपास स्थित पशुहाट मे कार्यालयीन उपयोग हेतु ऑफिस निर्माण कार्य, अमोना शांतिनगर का मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, एवं विकास कार्यो का ऑन लाईन वर्चुअल वीसी द्वारा शुभारंभ अतिथियो द्वारा किया जावेगा।