शहर मे एक स्क्वेयर फीट वाले भूमि, भवन की नप्ती तथा नल विच्छेद की कार्यवाही निरंतर जारी

देवास/ शहर के भूमि भवन स्वामियो से बकाया संपत्तिकर की राशि की सख्ती से वसुली के साथ ही बकाया जलकर उपभोक्ताओ के द्वारा बकाया करो का भुगतान नही करने पर नल कनेक्शन विच्छेद के साथ ही संपत्तिकर बायादारो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा दिये गये। निगम संपत्तिकर की टीम द्वारा भूमि, भवन के बकाया संपत्तिकर की वसुली के साथ ही एक स्क्वेयर फीट के भूमि एवं भवनो की बीलो मे स्क्वेयर फीट की जॉच कर व नप्ती कर वास्तविक गणना की जाकर संबंधित करदाता को मौके पर ही बील जारी किये जाकर राशि की वसुली की जा रही है। बकायादारो द्वारा निगम की ओर से अधिभार (सरचार्ज) मे दी जा रही छूट का लाभ न लेते हुये अपने बकाया करो का भुगतान नही किया जा रहा है। ऐसे बकायादारो की बकाया राशि की वसुली हेतु कुर्की वारंट जैसी कार्यवाही करने के निर्देश आयुक्त द्वारा निगम संपत्तिकर की टीम को दिये गये है। इसी प्रकार ब्राहम्ण खेडा वार्ड मे बकाया जलकर की राशि जमा नही करने पर तीन तथा गजानंद कालोनी मे एक नल कनेक्शन विच्छेद किये गये। कार्यवाही मे निगम राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश जेतवाल, प्रभारी सहायक यंत्री तोफीक खान, सहायक राजस्व निरीक्षक संजय पारखे आदि उपस्थित रहे।