शहर को हरा भरा बनाने मे नागरिक पौधा रोपण कर अमूल्य योगदान देवें – आयुक्त

 

शहर को हरा भरा बनाने मे नागरिक पौधा रोपण कर अमूल्य योगदान देवें – आयुक्त
देवास/ शहर को हरा भरा व स्वच्छ वातावरण निर्मित करने हेतु शहर के नागरिक अधिक से अधिक संख्या मे पौधा रोपण कर अपना अमूल्य योगदान देवें। उक्त बात नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा शहर के नागरिको हेतु कही गई। आयुक्त ने शहर के नागरीको से अपील करते हुये कहा कि शहर की हरियाली मे नागरिको के सहयोग के बिना हरा भरा देवास बनाने की कल्पना नही की जा सकती है। आयुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा जारी पौधारोपण हेतु एप डाउन लोड कर पौधा रोपण हेतु एप के माध्यम से अपने घरो व आस-पास के क्षेत्रो मे पौधा रोपण कर शहर को हरा भरा व सुन्दर बनाने मे अपना अमूल्य योगदान देकर सहयोग देने की अपील भी नागरिको से की। आयुक्त ने बताया कि एप के माध्यम से नागरिको द्वारा बुलवाये गये पौधे निगम द्वारा नर्सरी से विधिवत घर-घर भिजवाने का कार्य किया जा रहा है। आयुक्त ने आगे कहा कि नागरिको द्वारा रोपे गये पौधो को कम से कम एक वर्ष तक उसकी देखभाल करें ताकि वह पौधा आने वाले समय मे पेड बनकर राहगीरो को छाया देने के साथ ही आने वाली पीढी को प्रेरणा देने का कार्य करता रहे। आयुक्त ने नागरिको से अपील कि की वे एप डाउन लोड कर पौधा रोपण करें व अपने आस-पास के लोगो को भी शहर को हरा भरा रखने हेतु पौधा रोपण करने हेतु अधिक से अधिक लोगो को भी एप डाउन लोड कर पौधारोपण हेतु प्ररित करें।