शहर को हराभरा बनाने मे हरित प्रेमी नागरिक पौधा रोपण कर अपना सहयोग दें- आयुक्त

शहर को हराभरा बनाने मे हरित प्रेमी नागरिक पौधा रोपण कर अपना सहयोग दें- आयुक्त
देवास/ जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा घरो-घर पौधारोपण की एप डाउन लोड की प्रकिया अन्तर्गत शहर के नागरिको द्वारा पौधारोपण हेतु एप डाउन लोड कर पौधो को प्राप्त कर उनका रोपण किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि शहर के हरित प्रेमी नागरिक पौधारोपण हेतु ऑन एवं ऑफ लाईन आवेदन कर पौधा रोपण हेतु पौधे प्राप्त कर अपने-अपने घरो के आसपास पौधा रोपने का कार्य कर शहर को हराभरा बनाने मे योगदान दे रहे है । आयुक्त के निर्देश पर प्राप्त आवेदन कर्ताओ के घरो पर निगम टीम एवं आईईसी सदस्य द्वारा पौधो का वितरण किया जा रहा है।
आयुक्त द्वारा नागरिको मे पौधारोपण हेतु ओर अधिक जागरूकता लाने हेतु निगम के वार्डो के इंजिनियरो तथा झोनल अधिकारियो को वार्डो मे स्थित गार्डनो मे पौधा रोपने जैसी खुली जगह मे, वहॉ स्थित रहवासियो के साथ सम्पर्क कर रहवासियो द्वारा उनके आस-पास गार्डन जैसी जगहो मे पौधो को रोपने का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। निगम द्वारा रहवासियो को उनके आवेदन पर घरो घर जाने वाले कचरा वाहन के साथ बारी बारी से पौधो का वितरण भी आईईसी सदस्यो द्वारा किया जा रहा है। प्रोजक्ट इंजिनियर जगदीश वर्मा को सर्विस रोड मे पौधा रोपने की जगहो पर वहॉ के आस-पास के व्यवसाईयो के साथ पौधे रोपण के निर्देश आयुक्त द्वारा दिये गये। इसी प्रकार निगम लोक निर्माण विभाग के इंजिनियरो जितेन्द्र सिसोदिया, दिनेश चौहान, श्याम सुन्दर रघुवंशी, चंदन सोनी द्वारा अपने-अपने वार्डो के चिन्हीत गार्डनो मे प्रतिदिन रहवासियो के साथ पौधा रोपण का कार्य किया जावेगा। इसी प्रकार राजीव आवास योजना के मकानो के आस-पास लगभग 300 पौधे वहॉ के रहवासियो के साथ मिलकर रोपने के निर्देश संबंधित निगम इंजिनियर शाहीद अली को दिये गये। इसी कडी मे निगम जल प्रदाय सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, प्रभारी सहायक यंत्री तौफीक खान को अपने कार्य अधिनस्थ प्लॉट एवं पानी की सप्लाय टंकीयो के पास खुली जगह मे पौधे रोपने के निर्देश दिये गये।