शहरी क्षेत्र एवं मध्य से निकलने वाले बड़े नालों का होगा कायाकल्प

देवास। शहरी क्षेत्र एवं मध्य से निकलने वाले नालों में शहरी क्षेत्र के साथ- साथ आसपास के वार्डों के साथ माता टेकरी का बारिश का पानी शहरी क्षेत्र में निकलता है। बारिश के दिनों में नालों के कारण शहर के अन्दर जल जमाव की स्थिति उत्प़न्न होती है। विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा शहरी क्षेत्र के नाले पर फोकस कर महापौर, सभापति एवं आयुक्त के साथ शहर को किस प्रकार नालों में जल जमाव से आ रही परेशानी से मुक्त किया जावे इस पर विशेष चर्चा कर राज्य आपदा विभाग के राज्य राहत आयुक्त को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया। राज्य आपदा शमन से 9.50 करोड़ की राशि की स्वीकृति देवास शहर के नालों के कायाकल्प हेतु प्रदान की गई है। विधायक श्रीमंत पवार ने बताया कि हमारे द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को शासन से स्वीकृति मिल गई है। अब शहर मे शीघ्र ही नालो का निर्माण होगा। जिसमे पुरानी जैल से गंगा पार्क कालोनी तक 1 करोड 50 लाख की लागत से, कर्मचारी कालोनी मे 1 करोड 28 लाख की लागत से, मनकामनेश्वर मंदिर से गोया फल मार्केट तक 1 करोड 72 लाख, नयापुरा पुलिया से पठान कुआ पुलिया तक 96 लाख 10 हजार, नाहर दरवाजा से खालसा गार्डन तक 93 लाख 74 हजार की की नालो का निर्माण होगा। इसी प्रकार कालोनी क्षेत्रो मे बर्दीधाम कालोनी मे 68 लाख, कर्मचारी कालोनी मे 1 करोड 28 लाख, कैलादेवी मंदिर के पास 52 लाख, भोलेनाथ रोड पुलिया के दोनो ओर 51 लाख, लक्ष्मण नगर व गायत्री नगर पुलिया के दोनो ओर, लक्ष्मण नगर, गायत्री नगर 1 करोड 40 लाख, की लागत से नालो का निर्माण किया जावेगा। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि शासन से नाला निर्माण की राशि की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है हम शीघ्र ही निविदा बुलवा रहे है कार्य शीघ्र प्रारंभ करेगें। इन स्थानो पर नालो का निर्माण कार्य होगा जिसमे अधिकांश शहरी क्षेत्र एवं आस-पास के क्षेत्रो मे वर्षा का पानी सुलभ निकाला जावेगा।