शत प्रतिशत मतदान हो इस के लिए अधिकारियो को कलेक्टर ने दिये निर्देश

देवास/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रमौली शुक्ला, निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान हो इस हेतु बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मतदाता जागरूकता के लिए प्रत्येक वार्ड में मतदाता जागरूकता अभियान के रूप में मतदाताओं को मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित किए जाने के निर्देश दिए गए। जागरूकता अभियान वोटिंग दिनांक तक निरंतर चलाए जाने हेतु कहा गया साथ ही सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची प्राप्त हो इस हेतु व्यवस्था किए जाने के निर्देश एसडीएम प्रदीप सोनी को कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए। मतदाता पर्ची वितरण व्यवस्था में लगे कर्मचारियों की मॉनिटरिंग किए जाने हेतु महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कहा गया।