शंकरगढ पहाडी पर 25 से 27 दिसम्बर तक ऐडवेंचर फेस्ट कार्यक्रम

देवास/ इन्दौर भोपाल बायपास पर स्थित शंकरगढ पहाडी पर 25 दिसम्बर से 27 तक दिसम्बर तक आयोजित एडवेंचर के संबंध मे नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य शहर के लोगो एवं आम नागरिको को आयोजित ऐडवेंचर के माध्यम से शंकरगढ पहाडी से जोडना है। शंकरगढ पहाडी को देवास शहर के हिल स्टेशन के रूप मे एक पहचानेगे। आयुक्त ने आगे बताया कि आयोजित कार्यक्रम मे शहर के अलावा आस-पास के शहरो से भी नागरिक गतिविधियो मे भाग लेंगें। जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन तथा टुरिज्म प्रमोशन काउंसिंलिंग का संयुक्त आयोजन है जिसमे ट्रेकिंग ट्रेल, माउंटिंग, सायक्लिंग ट्रेल, मेराथन, पेरामौट्रिग, फन रन, पेरासेलिंग, पेरा ग्लायडिंग, पेंटबॉल, एयरगनशुटींग, झोरबिंग, झीपलाईन, रोपएक्टीविटी तथा वॉल क्लाईम्ंिबग सहित अन्य खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियो के साथ जनरल कल्चर की वयवस्था भी रहेगी। साथ ही बेस्ट फूड झोन भी रहेगा।  आयोजित खेल गतिविधी जिसमे भाग लेने वाले खिलाडी, कक्षा 11 वीं, 12 वीं के विद्यार्थी, कॉलेज के विद्यार्थी एवं अन्य किशोर बच्चे भाग ले सकते है। जिसमे दी गई वेबसाईड   www.fervld.club   पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। होने वाली माउंटिंग, सायक्लिंग ट्रेल, हेतु सायकिल स्वंय की लाना होगी। आयुक्त ने एडवेंचर के संबंध मे चर्चा कर बताया कि हमारा मूल रूप से उद्देश्य शहरो के लोग ऐडवेंचर मे अधिक से अधिक संख्या मे आकर इस कार्यक्रम का आनंद लें। आयुक्त ने अन्य खेल गतिविधियो के खिलाडियो सहित आम नागरिको से अपील की है कि वे शंकरगढ पहाडी पर होने वाले कार्यक्रमो मे अवश्य पधारें।