शंकरगढ पहाडी पर आयोजित एडवेंचर हेतु कलेक्टर द्वारा संबंधित प्रमुखो की बैठक ली गई

देवास/ जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा शंकरगढ की पहाडी पर 25 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक एडवेंचर कार्यक्रम किये जाने हेतु देवास कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला द्वारा एसडीएम प्रदीप सोनी, नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान, इन्दौर स्पोटर््स क्लब से डॉ. संग्रामसिह के साथ शहर के स्पोटर््स प्रमुखो की बैठक निगम कार्यालय के मिटींग हाल मे ली गई। जिसमे कलेक्टर श्री शुक्ला द्वारा उपस्थित स्पोटर््स प्रमुखो से कहा कि शंकरगढ पहाडी पर किये जाने वाले एडवेंचर मे ट्रेकिंग ट्रेल, माउंटिंग सायक्लिंग ट्रेल, मेराथन पैरामोटरिंग फन रन, पेरासेलिंग, पेरामोटरींग, पेंटबाल, एयरगनशुटींग, झोरबिंग, झीपलाईन, रोपएक्टीविटी तथा वॉल क्लाइबिंग सहित अन्य खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियो के साथ जनरल कल्चर की व्यवस्था की गई है। जिसकी समीक्षा कलेक्टर श्री शुक्ला द्वारा की गई। कलेक्टर द्वारा बैठक मे उपस्थित सभी प्रमुखो को मेराथन मे अधिक से अधिक संख्या मे आम नागरिको के साथ ही सभी सामाजिक संस्थाओ एवं सामाजिक समितियो के महिला, पुरूष सदस्यो को भी सम्मिलित किये जाने हेतु कहा गया। आयोजित एडवेंचर कार्यक्रम मे भाग लेने हेतु दी गई वेबसाईड  ूूूण्मितअसकण्बसनइ एवं माय देवास एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। साथ ही कलेक्टर द्वारा मेराथन एवं सायक्लिंग ट्रेल हेतु रूट डिसाईट कर पुलिस एवं ट्राफिक व्यवस्था हेतु चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।