शंकरगढ़ पहाड़ी पर आयोजित होगा एडवेंचर फेस्ट, लगेगा छोटा मीना बाजार

देवास। देवास इंदौर बायपास स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी पर एडवेंचर फेस्ट का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर आयुक्त विशाल सिंह चौहान के द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एडवेंचर फेस्ट को लेकर की जा रही तैयारी में दिए गए पूर्व के दिशा निर्देश अनुसार किए जा रहे कार्यों की प्रगति को देखा, साथ ही जिन जगह पर और सुधार होना था उन जगहों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश जारी किए। साथ ही कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को कहा। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर पी.एन.मिश्रा भी आयुक्त विशाल सिंह चौहान के साथ रहे। फूड झोन, किड्स झोन, झूले एवं छोटा मीना बाजार जहां स्थापित किया जाना है उन जगहों को चिन्हित किया गया। पहाड़ी पर आने एवं जाने की रोड व्यवस्था पृथक पृथक करने तथा रोड चौड़ीकरण करने का भी कहा गया। बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्य किए जाने हेतु कहा गया। डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर पी.एन.मिश्रा ने पहाड़ी पर फॉरेस्ट विभाग के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों को भी पूर्ण किए जाने हेतु संबंधित फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।