वैक्सीनेशन महाअभियान अन्तर्गत दूसरा टीका लगाना अनिवार्य

देवास। दूसरा टीका महा वैक्सीनेशन अभियान को लेकर स्वास्थ विभाग एवं नगर निगम की टीम सतत रूप से टीकाकरण के कार्य में जुटी हुई है। वही एक और निरंतर टीके का दूसरा डोज लगाए जाने का सतत प्रचार.प्रसार भी किया जा रहा है। निगम की टीम द्वारा बड़े प्रतिष्ठानों माल एवं होटल रेस्टोरेंट का सर्चिंग अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत प्रतिष्ठान स्वामियों व उनके कर्मचारियों के दूसरे टीके के प्रमाण पत्र देखे गएए जिन प्रतिष्ठान या उनके कर्मचारियों के दूसरे डोज के टीके नहीं लगे हैं उन प्रतिष्ठानों को सील करने का एवं चालानी कार्रवाई की गई। शाओमी मोबाइल शॉप एवं अपना स्वीट प्रतिष्ठान सील किए गएए मुकेश स्वीट्स एवं फल विक्रेता दोनों प्रतिष्ठानों पर दूसरे टीके का डोज नियत समय पर नहीं लगवाने पर चालानी कार्रवाई की गई। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग के बाहर कचरा जलाते हुए पाए जाने पर राशि रु 5000 की चालानी कार्रवाई की तथा कैलादेवी मंदिर स्थित वैवाहिक गार्डन के बाहर झूठन सामग्री डालने पर 5000 की चालानी कार्यवाही झोनल अधिकारी अवधेश जैन द्वारा की गई। टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉक्टर पवन माहेश्वरी ने बताया देवास शहर में टीकाकरण के दूसरे डोज को लेकर सर्चिंग अभियान निरंतर चलाया जाएगा। इस दौरान टीकाकरण नोडल डॉ पवन माहेश्वरी स्वास्थ्य अधिकारी आर एस केलकर सहायक यंत्री जोनल ऑफिसर अवधेश जैन जगदीश वर्मा उपयंत्री विजय जाधव एसआई भूषण पवार ओमप्रकाश पथरोड आदि की गई कार्यवाही में उपस्थित रहे।