विधायक श्रीमंत पवार, सांसद श्री सोलंकी द्वारा 3 करोड 77 लाख 76 हजार की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन




देवास/ शहर मे किये जा रहे विकास कार्यो की कडी मे 3 करोड 77 लाख 76 हजार की लागत के सांसद, विधायक निधी के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, सांसद महेन्द्रसिह सोलंकी के द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व निगम परिषद अध्यक्ष अंसार एहमद के साथ किया गया । जिसके अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 21 मे 17 लाख की लागत से एबी रोड से पूजा ट्रेवल्स तक मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का लोकार्पण, 14 लाख की लागत से गंगा नगर मे मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक 19 मे 15 लाख 2 हजार की लागत से एमआर रोड से सेक्रेट हार्ट स्कूल तक मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का लोकार्पण, 20 लाख 36 हजार की लागत से रामचन्द्र नगर मंदिर के सामने मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार अतिथीयो द्वारा वार्ड क्रमांक 19 मे ही 14 लाख 97 हजार की लागत से शासकीय माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का लोकार्पण, वार्ड क्रमांक 20 मे 1 करोड 8 लाख 12 हजार की लागत से विकास नगर मेन रोड पर मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का लोकार्पण, वार्ड क्रमांक 43 मे 25 लाख की लागत से गणेशपुरी क्षेत्र मे मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक 42 मे 23 लाख 2 हजार की लागत से मल्हार कालोनी मे मार्ग सीमेंटीकरण एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 16 लाख 25 हाजार की लागत से टोडी खेत कालोनी मे मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, 18 लाख 80 हजार की लागत से सिल्वर कालोनी, शीलनाथ कालोनी मे मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक 41 मे 10 लाख की लागत से माली मोहल्ले की विभिन्न गलियो मे मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक 35 मे 95 लाख 22 हजार की लागत से द्वारका कालोनी मे मार्ग सीमेंटीकरण, डब्ल्युबीएम रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इसी प्रकार 18 लाख की लागत से विकास प्राधिकरण मे विक्रय शाखा का लोकार्पण तथा विकास प्राधिकरण द्वारा 94 लाख की लागत से किये जाने वाले न्यू देवास झोन क्रमांक 2 मे एमआर 12,13 पर मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन भी अतिथीयो द्वारा किया गया। इन अवसरो पर वरिष्ठ भाजपा नेता ओम जोशी, रेवंत राजोले, ममता शर्मा, गणेश पटेल, रवि जैन, धर्मेन्द्रसिह बैस, मिलिंद सोलंकी, अभिमन्यु पाटील, मनीष डांगी, जूगनू गोस्वामी, दिलीप शर्मा, रूपेश वर्मा, इरफान अली, अर्जुन चौधरी, मनोहर जाधव, शशिकांत यादव, बजरंगलाल बैरवा, रामेश्वर दायमा, सुशिला तोमर, अजय तोमर, जुबेर लाला, नीरज चौहान, यशवंत हरोडे, दीपक राजा अकोदिया आदि सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।