विधायक श्रीमंत पवार द्वारा विभिन्न स्थानो पर सी.सी. रोड कार्य कार्याे का भूमिपूजन

देवास। नगर निगम द्वारा शहर मे किये जा रहे विभिन्न विकास कार्याे के अन्तर्गत विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा विभिन्न वार्डाे मे विकास कार्याे का भूमिपूजन किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा देवास शहर को कायाकल्प योजना के अंतर्गत दी गई राशि में शहर के वार्ड में गलियों में जिन सड़क की मरम्मत होना है जहां सड़कों का निर्माण होना है विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा निरंतर विकास की कड़ी में लगभग 80 लाख के कार्यों का भूमि पूजन किया गया। जिसके अन्तर्गत वार्ड 33 संत विनोबा भावे नगर मे 6 लाख 78 हजार की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड 40, 41, 42 के मध्य प्रमुख मुक्तिधाम जाने वाले मार्ग पर 26 लाख की लागत से रोड डामरीकरण कार्य, वार्ड 39 मे विधायक निधि से राजेश कामले के मकान वाली गली मे 3 लाख 88 हजार की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, भारत गैस के पास भट्ट बावडी वाली गली मे 4 लाख 76 हजार की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड 22 मे सर्वाेदय नगर मे 10 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड 9, 10 सेन्ट मेरी कान्वेंट स्कुल मेन रोड पर 21 लाख 14 हजार की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के साथ किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शहर के सम्पूर्ण विकास कार्याे को करवाने हेतु हम संकल्प बद्ध हैं। इसी संकल्प के साथ शनिवार को 7 वार्डाे मे विकास कार्याे का भूमिपूजन किया गया है। इन अवसरों पर निगम लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह बैस, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, पार्षद ममता बाबू यादव, अंतिम अजय पडियार, बाली घोसी, अर्पणा जोशी, दीपेश कानूनगो, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, अजय पडियार, रूपेश वर्मा, बाबू यादव, आशुतोष जोशी, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, जुगनु गोस्वामी, मोनिका शर्मा, जुबेर लाला आदि सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।