विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल द्वारा सिटी फॉरेस्ट का निरीक्षण

देवास। सिटी फॉरेस्ट में चल रहे विकास कार्य का औचक निरीक्षण विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल व उनके साथ भरत चौधरी एवं अग्रवाल समाज से समाजसेवी गणों के साथ किया। निरीक्षण के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा वित्त पोषित एवं पर्यावरण विभाग की कार्य योजना अनुसार ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कंस्ट्रक्शन के कार्यों में पाथवे व फेंसिंग कार्य एवं विभिन्न प्रकार के प्रजातियों के पौधे लगाए जाने का कार्य का निरीक्षण किया। उद्यानिकी विभाग प्रभारी दिनेश चौहान के द्वारा समस्त जानकारी दी गई। चल रहे कार्यों को शीघ्र करने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने हेतु श्री अग्रवाल ने उद्यानिकी प्रभारी दिनेश चौहान को निर्देशित किया ।