विधायक ने किया महापौर हेल्पलाइन का शुभारंभ

देवास। नगर निगम संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा नगर निगम कार्यालय के कंट्रोल रूम में महापौर हेल्पलाइन का शुभारंभ किया गया। महापौर हेल्पलाइन का नंबर 1800 2334 100 है। इस अवसर पर विधायक श्रीमंत पवार ने कहा कि महापौर हेल्पलाइन से शहर का कोई भी नागरिक सिर्फ फोन पर ही अपनी समस्या का निराकरण करवा सकेगा। निर्धारित समय अवधि में समस्या का निराकरण होगा। शुभारंभ अवसर पर महापौर गीता अग्रवाल, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन सहित जनप्रतिनिधि एवं निगम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।