विधायक द्वारा 4 करोड की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन

देवास/ शहर के विभिन्न वार्डो मे नगर निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो का लोकापर्ण, भूमिपूजन, ब्लाक एवं बाउंड्रीवाल निर्माण कार्यो का शुभारंभ देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व निगम सभापति अंसार एहमद के साथ किया गया। जिसके अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा 2 करोड की लागत से नहर दरवाजा से मुक्तिधाम तक निर्मित मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का बडा बाजार मे लोकार्पण, नगर निगम द्वारा 5 लाख की लागत से मोदी चोपडे की दो गली मे मार्ग सीमेंटीकरण कार्य, 5 लाख की लागत से गंगा बावडी से पुलिया तक मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, 11 लाख  की लागत से यशवंत व्यायामशाला भवन का लोकार्पण, 7 लाख 50 हजार की लागत से जवाहर नगर सेन्ट्रल ग्राउण्ड मे ब्लॉक एवं बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन, आनंद ऋषि नगर मे 1 करोड 42 लाख की लागत से निर्मित 1500 किलो लीटर पानी की टंकी का लोकार्पण, 15 लाख की लागत से अमृत नगर मे मार्ग सीमेंटीकरण कार्य, गोमती नगर गार्डन मे जीम का लोकार्पण, 5 लाख 50 हजार की लागत से मृदुल विहार मे बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 15 लाख की लागत से गर्ग स्टेट मे मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का लोकार्पण, 7 लाख की लागत से प्रेस्टिज कॉलेज के पास मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन अतिथीयो द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शहर मे हर क्षेत्र को चहुॅमुखी विकास की धारा से जोडने हेतु हम संकल्पित है। नगारिको की समस्याओ को ध्यान मे रखकर हर विकास कार्यो को अंजाम दे रहे है। इन अवसरो पर नगर मंडल अध्यक्ष सचीन जोशी, ओम जोशी, संतोष पंचोली, वरिष्ठ भाजपा नेता मदन कहार, धर्मेन्द्रसिह बैस, गणेश पटेल, अर्जुन यादव, भरत चौधरी, रामेश्वर दायमा, सत्यनारायण वर्मा, मिलिंद सोलंकी, रूपेश वर्मा, रमेश द्विवेदी, राकेश ठक्कर, शकील अपना, ईमरान दर्पण, अशोक गायकवाड, भेरू चौधरी, अनिलसिह बैस, मनीष सोलंकी, गुरूचरण पहलवान आदि सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।