विधायक के नेतृत्व में हो रहे करोडो की लागत से निरंतर विकास कार्य-विक्रमसिह पवार 6 करोड 50 लाख की लागत के विभिन्न निर्माण कार्याे का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

देवास। विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व में शहर मे सतत रूप से चल रहे विकास कार्याे के साथ साथ करोडो की लागत से प्रतिदिन हो रहे है भूमिपूजन एवं लोकार्पण। विकास कार्याे की इस कडी मे सड़क डामरीकरण सी.सी. रोड निर्माण, पेवर्स ब्लाक, शौचालयो का निर्माण, गार्डन विकास कार्याे का भूमि पूजन एवं संजीवनी क्लीनिको का लोकार्पण 2 अक्टुबर सोमवार को विधायक प्रतिनिधि श्रीमंत विक्रमसिह पवार, महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी व वार्ड पार्षदो एवं पार्षद प्रतिनिधियो की उपस्थिती मे किया गया। जिसके अन्तर्गत वार्ड क्र. 1 में जेतपुरा मेन रोड पर कायाकल्प अभियान अंतर्गत 14 लाख 93 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य, चौधरी मोहल्ले में 17 लाख की लागत से सार्वजनिक शौैचालय निर्माण, सौरभ डेयरी के सामने वाली 7 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य, धाकड़ मोहल्ले में 7 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य, बिलावली शिव मंदिर परिसर के बाहर 9 लाख 24 हजार की लागत से व्यावसायिक दुकान निर्माण कार्य, अवंतिका नगर में 19 लाख की लागत से सीसी रोड एवं नाली निर्माण। वार्ड क्र 8 में विभिन्न स्थानों पर 15 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य, त्रिलोक नगर में 8 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 9 उज्जैन रोड से रामदेव बाबा चौराहा तक (बीमा हास्पिटल मुख्य मार्ग) में 68 लाख 37 हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य, शिव शक्ति नगर में धीरज पांचाल के मकान से हनुमान मंदिर तक एवं लल्ला पांचाल के मकान से हनुमान मंदिर तक 10 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य। वार्ड क्र. 26 सिविल लाईन में 25 लाख की लागत से निर्मित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक भवन का लोकार्पण, 20 लाख की लागत से सिविल लाईन में स्मार्ट लेन रोड, जिसमे पानी की निकासी, सीवरेज के साथ मुख्य मार्ग को जाडने वाली स्मार्ट लेन एवं दो बेक लेन मे सी.सी. रोड का भूमिपूजन वार्ड पार्षद एवं सभापति रवि जैन की उपस्थिती अतिथियो द्वारा किया गया। वार्ड क्र. 27 आनंद नगर मेन रोड पर 14 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य, मोती बंगला मेन रोड पर कायाकल्प अभियान अंतर्गत 38 लाख 38 हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य। वार्ड क्र 30,32,33 रेल्वे स्टेशन चौराहे से डीआरपी लाईन (एरीना रोड तक) 1 करोड़ 5 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य। वार्ड क्र. 32 में आदर्श नगर भारत माता उद्यान में 4 लाख की लागत से ओपन जिम उपकरण एवं उनका फिक्सिंग कार्य, आदर्श नगर मेन रोड पर कायाकल्प अभियान अंतर्गत 9 लाख 86 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य, गायत्री नगर गार्डन ,चामुण्डा नगर एवं अन्य स्थानों पर 5 लाख की लागत से रिफलेक्ट पेवर्स ब्लाक लगाने का कार्य। वार्ड क्र 34 नाहर दरवाजा के पास 25 लाख की लागत से निर्मित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक भवन का लोकार्पण। वार्ड क्र 42 बालगढ़ रोड से मल्हार शीलनाथ धुनी मुख्य मार्ग पर 9 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य, बालाजी नगर में 10 लाख की लागत सेे सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य। वार्ड 43 गणेशपुरी में 15 लाख की लागत से गार्डन विकास कार्य। वार्ड 43 में 1 करोड 55 लाख की लागत से अमृत 2.0 योजना अंतर्गत बालगढ तालाब का पुनरूद्धार कार्य। वार्ड क्र 45 नागदा मुक्तिधाम में 8 लाख की लागत से स्नान गृह, शौचालय एवं पेवर्स ब्लाक कार्य, नागदा मेन रोड पर कायाकल्प अभियान अंतर्गत 10 लाख 75 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया।