विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक मेयर इन काउंसिल सदस्य विभाग प्रभारी ने ली जिन गार्डनों में लाईट नहीं है वहां पर लाईट लगाएं, खराब होने की दशा में उन्हें रिपेयर कराएं : सभापति

देवास। नगर निगम के सभाकक्ष में शुक्रवार को विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग की एक समीक्षा बैठक मेयर इन काउंसिल सदस्य विभाग प्रभारी के द्वारा ली गई। जिसमें निगम सभापति, महापौर प्रतिनिधि, नेता सत्तापक्ष, उपायुक्त सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
निगम सभाकक्ष में विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग प्रभारी सपना अजय पंडित के द्वारा ली गई। जिसमें सर्वप्रथम विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया गया था। इसके बाद श्रीमती पंडित के द्वारा वर्ष 2021-22 व 2022-23 के बजट संबंधी जानकारी ली गई, एवं नगर निगम में विद्युत ठेके व निविदाकर्ताओं की जानकारी लेकर प्रति उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा विद्युत व्यवस्था सुधार के लिए सुझाव देते हुए उन्होनें विद्युत व्यवस्थाओं को लेकर संपूर्ण जानकारी मांगी है। इसके साथ ही शव वाहन सुधार के लिए सुझाव भी दिए गए। निगम सभापति रवि जैन के द्वारा शहर के विद्युत पोलों पर टाईमर लगाने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होनें कहा कि शहर के गार्डनों में जहां-जहां लाईट नहीं है वहां पर लाईट लगाने व खराब होने की दशा में उन्हें रिपेयर कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सभी गार्डनों में लाईट सुधारने के लिए एक नई टीम गठित किए जाने के लिए भी सुझाव दिए। नेता सत्तापक्ष मनीष सेन ने कहा कि शहर में विद्युत पोलों की गणना की जाने व उन पोलों पर नंबरिंग किए जाने के साथ ही उनका रख रखाव करने के सुझाव दिए थे। बैठक के दौरान सहायक यंत्री मुशाहिद हन्फी के द्वारा विद्युत सुधार करने के लिए नए हाईड्रोलिक वाहन की मांग भी की गई। साथ ही बैठक में मौजूद विद्युत कर्मचारियों ने विद्युत पोलों पर लाईट बंद/चालू करने को लेकर होने वाली परेशानी भी बताई। इस अवसर पर उपायुक्त तनुजा मालवीय, सहायक यंत्री मुशाहिद हन्फी, उपयंत्री पलक श्रीवास्तव, जीवन रावत, मुख्य लिपिक गिरजेश शर्मा, करण सराठे, नीतिन श्रीवास सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।