विकास यात्रा का शुभारंभ बिलावली स्थित महांकाल मंदिर परिसर से   शुभारंभ की तैयारी को लेकर परिसर का निरीक्षण विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने किया

देवास। विकास यात्रा को लेकर विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा आयुक्त विशाल सिंह चौहान से चर्चा की। चर्चा के दौरान विकास यात्रा का प्रारंभ वार्ड 01 बिलावली से आरंभ किये जाने हेतु बार्ड बिलावली से आरंभ विकास यात्रा व सभा स्थल तथा यात्रा रूट का चयन महांकाल मंदिर परिसर बिलावली का किया गया। विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने बताया कि शासन की इस विकास यात्रा का शुभारंभ विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पंवार के द्वारा प्रथम नगरीय क्षेत्र से आरंभ किया जावेगा। इस हेतु विकास यात्रा के प्रथम दिन की शुरूआत बिलावली स्थित महांकाल मंदिर परिसर से की जावेगी। इस पर श्री अग्रवाल के साथ उपस्थित वार्ड पार्षद व राजस्व समिति अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, स्वस्थ समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बैस, सूचना एवं प्रोद्योगिकि विभाग अध्यक्ष रामदयाल यादव, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग अध्यक्ष शीतल गेहलोद, पार्षद प्रतिनिधि विनय सांगते,अजय पंडित, महेन्द्र देशमुख एवं वरिष्ठ नागरिक भोजराज मकवाना, भजपा नेता मदन धाकड़ तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयुक्त श्री चौहान ने उक्त परिसर एवं सभी वार्डो में यात्रा को लेकर सभी समुचित व्यवस्थाएं किये जाने के निर्देश उपस्थित विभागीय अधिकारी अधीक्षण यंत्री एवं नोडल अरुण मेहता सहायक नोडल सौरभ त्रिपाठी जितेन्द्र सिसौदिया को दिये गये साथ ही अपने अधीनस्थ वार्ड उपयंत्रियो एवं प्रभारियों से सामंजस्य बनाकर यात्रा का पूरा  तैयार प्लान अनुसार वार्ड के सभी पार्षदों से संपर्क कर कार्य करना एवं कराना सुनिश्चित करें।