वार्ड 43 लंका हनुमान मंदिर उद्यान मे सभापति ने किया पौधा रोपण

देवास/ शनिवार को वार्ड क्रमांक 43 के अंतर्गत गणेशपुरी कॉलोनी मे स्थित लंका हनुमान मंदिर स्थित उद्यान मे सभापति रवि जैन के द्वारा निगम लोक निर्माण समिती प्रभारी गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिति प्रभारी धर्मेन्द्रसिह बैस, वार्ड पार्षद राजा अकोदिया के साथ पौधारोपण किया गया। उक्त उद्यान मे पारस पीपल, त्रिवेणी, नीम,  रेनट्री आदि प्रजाति के 21 पौधे लगाये गये। इस अवसर पर सभापति ने कहा कि शहर को हराभरा बनाने हेतु नगर निगम द्वारा निरंतर सम्पूर्ण वार्डो मे पौधारोपण किया जा रहा है। शहर के हर वार्ड मे ग्रीन—री हो इसी उद्देश्य को लेकर पौधो का रोपण किया जा रहा है। सभापति ने कहा कि जिन वार्डो तथा उद्यानो मे निगम द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है उन वार्डो के नागरिक पौधो की देखभाल करें तथा देवास शहर को हराभरा बनाने मे अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभायें। इस अवसर पर वार्ड के पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी, दुर्गेश चिल्लोरिया, संदीप रामटेगे, कैलाश गुर्जर, अरूण काटे, कमलेश सेंधव, सूरज गुर्जर, अशोक मिर्गे, दिनेश चौधरी, लखन अकोदिया, शरद चंद्रवात, दिपक गुर्जर आदि सहित कई वार्डवासी उपस्थित रहे।