वार्ड 26 मे 44 लाख की लागत से होगा सी.सी. रोड का निर्माण सी.सी. रोड के निर्माण से अन्य वार्डाे के निकलने वाले राहगीरो को भी होगी आसानी

देवास। शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 27 के रेलवे ओव्हर ब्रिज से पशुपतिनाथ मंदिर व सिविल लाईन तक सी.सी.रोड निर्माण का शुभारंभ विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, निगम सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता मिलिंद सोलंकी के साथ वार्ड को सौगात देते हुए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सभापति ने बताया कि प्रदेश मे मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान लगातार विकास कार्याे की गंगा बहा रहे है। इस विकास कार्याे के लिए संकल्पित हमारी देवास की विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने देवास शहर मे चहुमुखी विकास किया है तथा लगातार देवास शहर को हर क्षेत्र मे जनहित व जनसुविधाओ को ध्यान मे रखकर बिना कोई भेदभाव से विकास कार्य पूरे शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रो मे भी किये जा रहे है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मृख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ देवास शहर के हर पात्र हितग्राहियो एवं जरूरतमंदो को विधायक श्रीमंत पवार के नेतृत्व मे उपलब्ध कराया जा रहा है। 44 लाख से वार्ड मे निर्मित होने वाली सी.सी. रोड सडक से वार्डवासियो के साथ-साथ अन्य वार्डाे के रहवासियो को भी आवागमन मे सुगमता होगी। इसके लिऐ वार्डवासियो ने विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार को धन्यवाद देते हुए उनका आभार माना।