वार्ड 21, 24, 25, के क्षेत्रो मे जल वितरण आज दोपहर मे होगा
देवास/ नगर निगम जल प्रदाय शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार अमृत योजानान्तर्गत डाली गई पानी की लाईन को बजरंग नगर पानी की टंकी की सप्लाय लाईन से जोडे जाने का कार्य प्रगति पर है, इस हेतु बजरंग नगर पाीन की टंकी से पानी सप्लय किये जाने वाले वार्ड 21, 24, 25, के क्षेत्रो मे जल वितरण आज दिनांक 25 मार्च को दोपहर 1.30 बजे से होगा।