वार्ड 21 मे विधायक प्रतिनिधि ने किया पौधारोपण सीवरेज शोधित पानी का उपयोग कर पौधो को किया जा रहा है सिंचित

देवास। नगर निगम द्वारा किये जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम अन्तर्गत वार्ड 21 के अन्तर्गत ओम सांई विहार कालोनी स्थित ऋण मुक्तेश्वर महरदेव मंदिर उद्यान मे विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा वार्ड पार्षद प्रतिनधि महेन्द्र देशमुख के साथ पौधा रोपण किया गया। जिसमे नीम,पारस पीपल, रेन्ट्री आदि प्रजाति के 20 पौधो का रोपण किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि शहर के सभी वार्डो मे पौधारोपण कर शुद्ध वायु गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए पौधारोपण किया जा रहा है। इन लगाये जा रहे पौधो मे सीवरेज शोधित पानी का उपयोग कर शोधित पानी को पौधो मे डाले जाने के साथ ही शहर की ग्रीन—री को सिंचित किया जा रहा है। इस अवसर पर वार्ड के रणजीत शुक्ला, तूफानसिह दरबार, प्रभात कल्याणे, मोहीत राव, मंगल बिरगडे, निगम उद्यान प्रभारी दिनेशचौहान आदि सहित कई वार्डवासी उपस्थित रहे।