वार्ड स्वच्छ रहेंगे तो मिलेगा पुरस्कार स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता पर कार्यशाला आयोजित

देवास। शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता के लिए विशेष प्रयास हो रहे हैं। अब नगर निगम स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन कर सफाई मित्रों को प्रेरित कर रहा है। इस संबंध में झोन क्रमांक 1 के अंतर्गत कार्यरत महिला सफाई मित्र प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विक्रम सभा भवन में किया गया। इसमें उन्हें स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता से संबंधित सभी 12 घटकों के बारे में विस्तार से बताया व समझाया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत की जाने वाली सावधानियों पर ध्यान देने के लिए कहा ताकि निगेटिव मार्किंग से बचा जा सके और बेहतर ग्रेड प्राप्त कर अपने वार्ड को नंबर वन बनाया जा सके। स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता नगर निगम शहर के सभी 45 वार्डों में आयोजित कर रहा है। नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देशन में झोन क्रमांक 1 के अंतर्गत कार्यरत सभी महिला सफाई मित्रों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया गया। इसमें महिलाओं को महामारी के दौरान कार्य स्थल पर रखी जाने वाली सावधानियां, व्यक्तिगत स्वच्छता, ब्रेस्ट कैंसर जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षित किया गया।