वार्ड में ही उपलब्ध हो सकेगी चिकित्सा सुविधा 25-25 लाख की लागत से कई स्थानों पर बनेंगे संजीवनी क्लीनिक विधायक ने किया 2 करोड़ 70 लाख की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण क्लीनिक में जरूरी संसाधन होंगे उपलब्ध, रहवासी अपने वार्ड में उपचार की सुविधा का लाभ ले सकेंगे- विधायक

देवास। अब वार्डवासियों को अपने ही वार्ड में उपचार की सुविधा प्राप्त होगी। इसके लिए विभिन्न वार्डों में संजीवनी क्लीनिक खुलेंगे। इनमें प्राथमिक उपचार के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध रहेंगे। नगर निगम सीमा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बुधवार को संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया। इनके साथ-साथ नागरिकों की सुविधा के लिए कई स्थानों पर शौचालय, बाउंड्रीवॉल, अतिरिक्त कक्ष निर्माण आदि कार्यों का शुभारंभ भी हुआ। शहर में लगभग 2 करोड़ 70 लाख की लागत से जनहितैषी विकास कार्य किए जाएंगे।
विकास कार्यों के शुभारंभ से पूर्व वार्ड क्रमांक 45 नागदा मैं स्थित श्री गणेश मंदिर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार महापौर गीता अग्रवाल सभापति रवि जैन विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल नेता सत्ता पक्ष मनीष सेन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने पूजन-अर्चन किया। विधायक श्रीमंत पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहर के विभिन्न वार्डों में संजीवनी क्लीनिक प्रस्तावित है। प्रत्येक क्लीनिक 25 लाख रुपए की लागत से तैयार होगा। कई बार रहवासियों को तुरंत उपचार की आवश्यकता होती है और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचने में वक्त लगता है। ऐसे समय में ये क्लीनिक वरदान साबित होंगे। यहां सभी प्रकार के जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इनके बनने से रहवासियों को अपने वार्ड में ही उपचार की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
पूजन-अर्चन के पश्चात विधायक श्रीमंत पवार के साथ महापौर गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल. नेता सत्ता पक्ष मनीष सेन के द्वारा वार्ड क्र. 45 के नागदा में पानी की टंकी, सामुदायिक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना में बनी मल्टी के चारों ओर प्रिकॉस्ट बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य का भूमिपूजन 22 लाख 95 हजार की लागत से, माताजी टेकरी स्थित शंखद्वार के पास सामुदायिक सुलभ शौचालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन 17 लाख 50 हजार रुपए की लागत से, रविदास नगर में सामुदायिक सुलभ शौचालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन 17 लाख 50 हजार की लागत से, भोपाल चौराहे के लक्ष्मीबाई मार्ग टर्निंग पर 30 लाख 60 हजार की लागत से निर्मित श्रीकृष्ण द्वार का लोकार्पण, 6 लाख 4 हजार की लागत से मावि क्रमांक 3 नई बिल्डिंग में 2 अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया।
इन वार्डों में हुआ संजीवनी क्लीनिक का भूमिपूजन-
वार्ड क्रमांक 45 के नागदा, वार्ड 43 के बालगढ़, वार्ड 40 के शांतिपुरा, वार्ड 22 के जवाहर नगर, वार्ड 26 के सिविल लाइन, वार्ड 6 के नौसराबाद, वार्ड 2 के संत रविदास नगर में संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य का भूमिपूजन अतिथियों द्वारा किया गया। सभी स्थानों पर 25-25 लाख की लागत से निर्माण कार्य होंगे।
इस अवसर विधायक श्रीमंत पवार के साथ निगम मेयर इन काउंसिल सदस्य निगम मेयर इन काउंसिल सदस्य गणेश पटेल, धर्मेंद्रसिंह बैस,शीतल गेहलोत,रामलाल यादव, मुस्तफा अंसार एहमद, वार्ड पार्षद श्रीमती मंजू मुकेश मोदी, राजा अकोदिया,सोनू रूपेश वर्मा, श्रीमती अरूणा प्यारे मिया पठान,श्रीमती सपना अजय पंडित, श्रीमती रितिका विनय सांगते,मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, पार्षद राहुल दायमा, बाली घोसी, महेश फुलेरी, पार्षद प्रतिनिधि नीलेश वर्मा,रामचरण पटेल, विनय सांगते, रूपेश वर्मा, प्यारेमियां पठान, अजय पंडित, मुकेश मोदी, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय पंडित, बहादुर मुकाती, भरत चौधरी,विष्णु मोदी, अर्जुन यादव, संतोष पंचोली, अर्जुन चौधरी, जुबेर लाला, राजा भाटिया, सत्यनारायण वर्मा, मिलिंद सोलंकी, सीमा सोलंकी, असलम घोसी, राकेश ठक्कर सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।