वार्डो मे किये जा रहे सफाई कार्यो की आयुक्त ने की समीक्षा आयुक्त ने किया प्रात:काल वार्डो का औचक निरीक्षण

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत वार्डो मे किये जा रहे सफाई कार्य की समीक्षा बैठक आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा की जाकर सफाई कार्यो मे ओर अधिक कसावट लाने के निर्देश तीनो झोन प्रभारियो, वार्ड प्रभारियो,दरोगाओ व उनके सहायको को दिये गये। बेठक मे आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदण्डो अनुसार सफाई कार्यो के साथ—साथ प्रमुख स्थानो पर स्थित डस्टबीनो की सफाई, वार्डो मे स्थित बेकलेन की व्यवस्थित रूप से सफाई करवाई जाने के साथ ही वार्डो मे नालियो की प्रतिदिन सफाई हो तथा जहॉ पानी रूकता है या जहॉ गाजर घास हो वह जगह चिन्हित करें, उन स्थानो पर एंटीलार्वा का छिडकाव के साथ गाजर घास कटवाये जाने के निर्देश भी दिये। आयुक्त द्वारा वार्ड 28 कर्मचारी कालोनी मे सफाई कार्यो को लेकर औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान वार्ड प्रभारी एवं दरोगा को सफाई व्यवस्था मे कमी पाई जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए दो दिवस मे कार्यो मे सुधार लाने हेतु कहा। आयुक्त ने शहरी क्षेत्र वार्डो मे सुबह, दोपहर, शाम को तीनो समय सफाई के निर्देश पूर्व मे दिये थे किन्तु दोपहर की सफाई कुछ ही शहरी वार्डो मे पाई गई। दोपहर एवं शाम को सफाई मित्रो की उपस्थिती की जानकारी भी ली जिसमे शहरी सभी वार्डो मे कर्मचारियो की उपस्थिती नही पाई गई। इस पर आयुक्त द्वारा स्वच्छता निरीक्षको एवं दरोगाओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अनुपस्थित सफाई मित्रो की पूर्ण उपस्थिती वार्डो मे नही पाई जाती है तो स्वच्छता निरीक्षको एवं दरोगाओ के वेतन से अनुपस्थित सफाई मित्रो का जो वेतन रहता है वह काटे जाने के निर्देश उपायुक्त तनूजा मालवीय को दिये साथ ही विगत 24 माह मे से 150 दिनो से ज्यादा अनुपस्थित दरोगा, सफाई मित्र या कर्मचारी अपने कार्य पर अनुपस्थित है तो उनकी सेवा समाप्त करने के निर्देश आयुक्त ने दिये। सभी दरोगाओ को प्रतिदिन तीनो समय की उपस्थिती की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय मे प्रेषित किये जाने के भी निर्देश आयुक्त ने दिये। आयुक्त ने उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला को सफाई मित्रो को सफाई व्यवस्था हेतु समुचित सामग्री समय समय पर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश भी दिये। आयुक्त द्वारा सफाई को लेकर सभी वार्डो मे वार्ड दरोगाओ एवं वार्ड सफाई मित्रो की उपस्थिती के लिए मानिटरिंग टीम गठित की। शहरी वार्डो मे तीनो समय उपस्थिती तथा अन्य सभी वार्डो मे भी उपस्थिती की जानकारी लेकर आयुक्त कार्यालय मे गठित टीम अपनी रिपोर्ट देगी। इसी प्रकार शहर की सडको पर अवारा रूप से घूमने वाले मवेशियो को पकडकर गौशाला मे छोडे जाने की जानकारी लेते हुए कार्य मे आवार पशु पकडने वाली हाकर गेंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त लहजे मे टीम को कार्य करने के निर्देश दिये।