वायु गुणवत्ता के सुधार के लिए एयर क्वालीटी मेनेजमेंट सेल की समीक्षा बैठक

देवास। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अन्तर्गत एयर क्वालिटी मेनेजमेंट सेल की बैठक कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता मे कलेक्टर कार्यालय मे सम्पन्न हुई। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021—22 मे शहर की वायु गुणवत्ता मे सुधार लाने हेतु एक एक्शन प्लान तैयार किया गया था। उसी के आधार पर प्लान मे कुछ सुधार कर वर्ष 2022—23 को एक्शन प्लान केन्द्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड को भेजा गया था। शहर मे वायु गुणवत्ता मे सुधार लाने हेतु कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागो की समीक्षा ली गई। जिसमे प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड को आदेशित किया गया कि निगम सीमा क्षेत्र मे बने हुए ईंट भट्टो को सीमा क्षेत्र के बाहर स्थापित किया जाना है। औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करें। जिसमे चिम्नियां नियम के अनुरूप बनी हों। क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये गये कि प्रतिदिन वाहनो की चेकिंग की जावे एवं इस कार्य हेतु प्रथक रूप से एक अभियान चलाया जावे, 15 वर्ष से अधिक अवधी वाले वाहन अगर शहर मे चल रहे है तो वाहन संचालको को सूचित किया जावे एवं इस कार्य हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जावे, इलेक्ट्रानिक वाहन एवं सीएनजी वाहन को बढावा देने हेतु अभियान चलाया जावे, डीजल वाहनो को सीएनजी मे परिवर्तित करवाने हेतु नागरिको को प्रेरित करें। कलेक्टर द्वारा खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया कि ऐसी बेकरियां जहॉ इन्धन के रूप मे कोयले एवं लकडी का उपयोग हो रहा है उन्हें चयनित कर वहॉ एलपीजी संचाालित भट्टी स्थापित करवाई जावें। होटल, रेस्टोरेंट एवं दुकानो मे संचालित होने वाले तंदूर एवं भट्टीयो को बंद करवाने की कार्यवाही की जावे। बैठक मे नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान,यातायात डीएसपी किरण शर्मा,केन्दीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से डॉ.अनूप चतुर्वेदी, खाद्य विभाग से शालू वर्मा एवं सुरेन्द्र ठाकुर, देवास प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से डॉ.दीपक काले एवं सुश्री निकीता बरेड, निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, अधीक्षण यंत्री अरूण कुमार मेहता, प्रभारी कार्यपालन यंत्री इंदुभारती, प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, उपयंत्री राजेश कौशल आदि उपस्थित रहे।