वर्षाकाल के मद्देनजर नाला, नालियो, चेम्बरो की निरंतर सफाई कार्य

देवास/वर्षाकाल के मद्देनजर शहर मे नगर निगम द्वारा नाला, नालियो, चेम्बरो की व्यापक सफाई करवाई जा रही है। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे, गत दिनो हुई वर्षा मे जलजमाव की स्थिती मे निगम की टीम द्वारा तत्काल पानी की निकासी की कार्यवाही की गई। जिससे आगामी दिनो मे उन स्थानो पर जलजमाव जैसी स्थिती निर्मित नही होवे इस हेतु निरंतर टीम द्वारा नाला एवं नालियो की सफाई कर गाद निकाली जा रही है। कालोनियो मे जिन घरो के आस-पास पानी भराने की संभावना है उन स्थानो पर पानी निकासी की व्यवस्था टीम द्वारा की जा रही है। साथ ही जहॉ जलजमाव से हुई असुविधा को भी आयुक्त द्वारा संज्ञान मे लेते हुये सभी संबंधित अधिकारियो एवं इंजिनियरो की अलग-अलग टीम गठित कर असुविधाओ को दूर करने के निर्देश के साथ ही आगामी दिनो मे भारी वर्षा से शहर के रहवासी जलजमाव जैसी समस्या से प्रभावित न हो इस हेतु संबंधित अधिकारियो को राउंड द क्लॉक अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा कहा गया कि जिन स्थानो पर पानी की निकासी की गई है। उन स्थानो का पुन: निरीक्षण कर कमियो को दूर करने भी निर्देश दिये गये। साथ ही गत दिनो हुई निरंतर वर्षा मे भी सफाई मित्रो द्वारा तथा निगम की टीम द्वारा किये गये सफाई कार्यो के लिये प्रशंसा की तथा आगामी दिनो मे भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिये गये।