वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा सहायता राशि का वितरण

देवास। मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबंल) योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल केे 26 हजार 150 हितग्राहियो को 583 करोड की राशि का अंतरण 11 जुलाई मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान के द्वारा भोपाल सचिवालय से सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। जिसके अन्तर्गत नगर निगम सीमा क्षेत्र के 28 हितग्राहियो को 66 लाख की राशि उनके खाते मे प्राप्त हुई। नगर निगम बैठक हॉल मे आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के माध्यम से उपस्थित हितग्राहियो के साथ कार्यक्रम मे महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एवं पार्षद प्रतिनिधि मुकेश मोदी, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, लेबर इंस्पेक्टर जसपालसिह जग्गा एवं अन्य पदाधिकारियो के साथ देखा एवं सुना। इसी के साथ कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल ने उपस्थितो के साथ हितग्राहियो को प्रतिकात्मक दुर्घटना सहायता राशि के पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम मे श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान की महत्कांक्षी जन कल्याणकारी योजनाओ से हर तबके के लोगो को लाभ पहुचाया जा रहा है। जिसमे मुख्यमंत्री जन कल्याण संबंल योजना अन्तर्गत सामान्य मृत्यु अनुग्रह 2 लाख की राशि 17 हितग्राहियो को तथा दुर्घटनअनुग्रह सहायता 4 लाख की राशि 3 हितग्राहियो को एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजना अन्तर्गत 2 लाख की राशि 5 हितग्राहियो को तथा 2 हितग्राहियो को दुर्घटना मृत्यु अनुग्रह सहायता, 1 पंजीकृत श्रमिक की दुर्घटना मे स्थाई अपंगता सहायता राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर विशाल जगताप, समीर शेख व अन्य कर्मचारियो के साथ हितग्राही उपस्थित रहे।