लोक अदालत के लिए नगर निगम में लगेंगे 10 काउंटर

देवास। नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसमें करदाताओं की सुविधा के लिए नगर निगम परिसर में 10 अतिरिक्त काउंटर लगेंगे। इस बार न्यायालय परिसर एवं  निगम के जोन कार्यालय पर काउंटर नहीं लगाए जाएंगे। शनिवार को लोक अदालत में डिपाजिट की सुविधा के लिए नगर निगम परिसर में ही संपत्तिकर के अतिरिक्त काउंटर लगाए गए हैं जहां समस्त करो का भुगतान कर दाता कर सकेंगे।