लीटर बीन मे कचरा डालने पर एक्सिस बैंक कर्मचारी पर चालानी कार्यवाही की गई
देवास/स्वच्छता सर्वेक्षण के अन्तर्गत नगर निगम की टीम द्वारा बडे व छोटे व्यवसाईयो, राहगीरो, रहवासियो के साथ ही अशासकीय संस्थानो द्वारा गंदगी करने पर निरंतर चालानी कार्यवाही की जा रही है। शहर के प्रमुख एबी रोड पर एवं अन्य स्थानो पर आवागमन करने वाले राहगीरो के द्वारा खान-पान मे उपयोग ली जाने वाली सामग्री का अनउपयोगी कचरा डस्टबीनो मे डाले जाने हेतु निगम द्वारा लगाई गई है। लगाई गई डस्टबीनो मे राहगीरो के द्वारा ही अनुपयोगी कचरा डाला जाना रहता है किन्तु आस-पास के व्यवसायो, संसथानो के द्वारा लगाई गई डस्टबीनो मे अनुपयोगी कचरा डाला जा रहा है। जो कि सुबह शाम आने वाली कचरा संग्रहण गाडी मे डाला जाना चाहिए। इस हेतु निगम द्वारा व्यवसाईक क्षेत्रा मे जगरूकता अभियान भी चलाया गया था जिससे व्यवसायको मे जागरूकता भी आई किन्तु बुधवार को एबी रोड स्थित एक्सिस बैंक शाखा देवास के कर्मचारी के द्वारा कार्यालय का अनुपयोगी कचरा लीटर बीन मे डालते पाये जाने पर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एक्सिस बैंक देवास शाखा के साथ-साथ अमानक पॉलिथीन, अतिक्रमण, गंदगी करने के साथ गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग न डालने पर चालानी कार्यवाही की गई। स्वच्छता अभियान मे नागरिको, व्यवसायको के द्वारा स्वच्छता अभियान के नियमो का पालन नही करने पर चालानी कार्यवाही निरंतर की जावेगी।