लाडली लाडली बहना योजना सुविधा शिविरों का किया औचक निरीक्षण

देवास / लाडली बहना योजना सुविधा शिविर का नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुविधा शिविरों में कार्यरत कर्मचारियों से चर्चा की । कुछ शिविरों में आ रही समस्याओं का निदान भी करवाया तथा साथ रहे सहायक यंत्री जगदीश वर्मा को निर्देशित करते हुए कहा सभी शिविरों में समुचित व्यवस्था हो बैठने की व्यवस्था हो जहां छांव नहीं है वहां छांव की व्यवस्था हो पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो इन सब का ध्यान रखने हेतु कहा गया।