लाडली बहना योजना की परिभाषा व उद्देश्य से आयुक्त द्वारा कर्मचारियो को अवगत कराया आवश्यक जानकारी के लिए शिविर मे पेम्पलेट उपलब्ध

देवास/ नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने लाडली बहना योजना को महत्पूर्ण योजना बताते हुए योजना का हर पात्र हितग्राही महिला को शहर मे लाभ मिले इसको लेकर तथा ड्युटीरत कर्मचारियो को आ रही समस्याओ पर बैठक आहूत कर दिशा निर्देश देते हुए बताया कि लाडली बहना योजना का लाभ शहर की हितग्राही महिलाओ को मिले शासन की इस महत्पूर्ण योजना का शीघ्र ही क्रियान्वयन किये जाने हेतु शहर के सभी वार्डो मे सुविधा शिविर लगाये गये है। सुविधा शिविर मे कार्यरत कर्मचारियो को वार्डवार सूची उपलब्ध कराई गई है। जिसमे उस वार्ड के एमपी आन लाईन पोर्टल क्योस्क का स्थान एवं उनके मोबाईल नम्बर उपलब्ध रहेगें। जिससे हितग्राही महिला सुविधा शिविर के अलावा एमपी आन लाईन पोर्टल क्योस्क पर जाकर अपने दस्तावेजो का सुधार कर सरकार की महती योजना का लाभ लेवें। हितग्राही महिलाओ को बैंको मे अपने खाता डीबीटी करवाना आवश्यक है तथा जिन महिलाओ का बैंक खाता नही है वे बैंक मे अपना खाता अवश्य खुलवायें। नगर निगम द्वारा हितग्राही महिलाओ को सुविधा शिविर मे लाडली बहना योजना का लाभ लिये जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश के साथ पात्र व अपात्र हितग्राही महिला की जानकारी उपलब्ध पेम्पलेट पर दी जा रही है शिविर से पेम्पलेट भी प्राप्त कर योजना का लाभ, पात्रता के लिए आवेदन, आवश्यक दस्तावेज, स्वंय के स्तर की जानकारी, समग्र को ई केवाईसी करने हेतु तथा आधार मे सुधार कार्य व बैंक खाता डीबीटी किये जाने हेतु समस्त जानकारी उपलब्ध पेम्पलेट के माध्मय से ले सकते है साथ ही उपलब्ध पेम्पलेट मे योजना मे महत्पूर्ण जानकारी हेतु क्युआर कोड अंकित किया हुआ है अंकित उस कोड से हितग्राही स्वंय अपना समग्र से ई केवाईसी करने के साथ ही समस्त जानकारी क्युआर कोड को अपडेट करने पर हितग्राही को समस्त जानकारी मिल सकेगी। वार्ड मे सुविधा शिविर प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक खुला रहेगा। आयुक्त द्वारा सभी ड्युटीरत कर्मचारियो को योजना की परिभाषा व मुख्य उद्देश्य से अवगत कराने के साथ ही उक्त योजना का धेर्य एवं संयम से कार्य करने हेतु तथा अपने वार्ड के जनप्रतिनिधियो का सहयोग भी प्राप्त करें।