लाडली बहना योजना कि सतत मॉनिटरिंग हो आयुक्त ने दिए निर्देश

देवास। शासन की महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना योजना का कार्य सभी वार्ड में किया जा रहा है, वार्ड में लगाए गए सुविधा कैंपों में आ रही समस्याओं एवं व्यवस्थाओं का निराकरण किए जाने हेतु उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, उपायुक्त लोकेंद्र सिंह सोलंकी एवं तीनों झेडो अधिकारियों में सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदु प्रभा भारती व दिनेश चौहान को सतत मॉनिटरिंग किए जाने हेतु आयुक्त विशाल सिंह चौहान के द्वारा निर्देश दिए गए। निर्देशानुसार तीनों झेड़ो अपने अपने क्षेत्र में चल रहे सुविधा कैंपों का प्रतिदिन निरीक्षण कर आ रही समस्याओं का निराकरण करेंगे साथ ही वहां बहनों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसे हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।