लगातार कार्य पर अनुपस्थित रहने से की गई सेवा समाप्त फायर एनओसी शपथ पत्र नही होने से अस्पताल किये सील

देवास/ स्वच्छता को लेकर आयुक्त विशालसिह चौहान ने सफाई कार्यो का निरीक्षण के साथ कचरा संग्रहण स्थल ट्रेंचिग ग्राउंड पर मशीनो द्वारा गीला एवं सुखा कचरा अलग कर की जा रही प्रोसेस के साथ अन्य व्यवस्थाओ मे लगाये जा रहे नये मशीन प्लांट के कार्यो को देखा तत्पश्चात कैला देवी एमआर-1 रोड, स्टेशन रोड पर चल रहे सडक निर्माण का अवलोकन भी किया। वार्ड निरीक्षण के दौरान निगम स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर के द्वारा वार्डो मे लगातार अनुपस्थित रहने वाले सफाई मित्रो मे वार्ड 29 एवं 38 के संजय पिता रामचन्द्र, मनीष पिता दिनेश, पंकज पिता प्रकाश, सोनू पिता मुन्नालाल, रागिनी पति विक्रम इनके द्वारा लगातार कार्य पर अनुपस्थित रहने से आयुक्त के निर्देशानुसार उक्त सभी कर्मचारियो की आगामी आदेश तक सेवा समाप्त की गई। इसी प्रकार आयुक्त के निर्देश पर फायर एनओसी चेक किये जाने हेतु निगम फायर अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया एवं उनकी सहायक टीम द्वारा अस्पतालो का निरीक्षण किया गया। जिसमे श्रद्धा हास्पिटल, विनायक हास्पिटल, करीम नर्सिंग होम एवं देवास हास्पिटल को फायर उपकरण मानक अनुरूप नही होने के कारण सील किया गया साथ ही कुलकर्णी नर्सिंग होम एवं प्राईम हास्पिटल मे मानक अनुरूप उपकरण पाये गये