रैग-पिकर्स (कचरा बीनने वाली) महिला एवं रिकवरी फैसिलिटी सेंटर (एमआरएफसी)पर कार्यरत महिला कर्मचारियों का जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित शिविर मे किया गया स्वाथ्य परीक्षण के दौरान महिलाओं की खून की जांच, यूरिन, बलगम, शुगर, नाक कान के साथ बीपी की जांच के साथ रूटीन चेकअप किया गया। शिविर में जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरो ने अपनी सेवाएं देकर आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया

देवास/ स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर निगम ने रैग-पिकर्स (कचरा बीनने वाली) महिला एवं रिकवरी फैसिलिटी सेंटर (एमआरएफसी)पर कार्यरत महिला कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया। लगभग 4 घंटे महिला कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण स्थानिय महात्मा गॉधी जिला अस्पताल मे किया गया। इस दौरान खून, यूरिन, बलगम, शुगर की जांच और बीपी की जांच हुई। जांच उपरांत रिपोर्ट प्राप्त होने एवं रोग पाए जाने पर रोगी का पूरा इलाज जिला अस्पताल में किया जाएगा।