रेड स्पाट अन्तर्गत पान, गुटखा गुमटी व दुकान वालो की कार्यशाला अयोजित

देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत देवास डेयर डेविसिल्स टीम के द्वारा रेड स्पाट पर कार्यशाला का आयोजन स्थानीय होटल रामाश्रय मे शहर के पान गुटखा गुमटी एवं दुकान वालो के साथ किया गया। कार्यक्रम मे महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, आयुक्त विशालसिह चौहान, भाजपा नेता भरत चौधरी उपस्थित रहे। कार्यशाला मे महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी प्रकार के आयोजन स्वच्छता के लिए निगम द्वारा किये जा रहे है। यह एक आयोजन है जिसमे पान, गुटखा विक्रय दुकान संचालाको के साथ कर रहे है। जिसमे हम आप सब के सहयोग से पान, गुटखा खाने से होने वाली गंदगी से शहर को मुक्त करेगें। सभापति श्री जैन के द्वारा पान, गुटखा दुकान संचालको के साथ देवास मे नगर निगम द्वारा स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए एक मंच पर एकत्रित हुये है। उद्देश्य स्वच्छता सर्वेक्षण मे देवास को गुटखा, पान से होने वाली गंदगी से मुक्त करते हुए शहर को नम्बर वन बनाने मे आज से ही हम तैयारी करेगें जिसमे हमारी दुकानो पर पान, गुटखा, सिगरेट आदि लेने वाले या खाने वाले ग्राहक आते है उनको अग्रह पूर्वक सडक पर या दुकान के आस-पास गंदगी नही करने के लिए प्रेरित करेंगें साथ ही देवास मे छोटी-छोटी सडक पर भी पान ठेलो के रूप मे दुकाने है हम उन सभी को व्यवसाय नही करने के लिए नही रोक रहे है। हम उनसे ओर आप से अपेक्षा करते है कि इस व्यवसाय से होने वाली गंदगी को पूर्णत: रोकें इसी संकल्प के साथ गणेश पानी भण्डार के संचालक मुकेश के द्वारा उनकी तीनो दुकानो पर तीन डस्टबीन जिसमे एक पीकदान के लिए दूसरी बुझी हुई सिगरेट को डालने के लिए तीसरी अन्य सुखे कचरे के लिए रखी गई । इस हेतु सभापति एवं आयुक्त के द्वारा गुलाब के पुष्प से मंच पर स्वागत किया। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि यह एक अनूठा आयोजन है जिसमे पान, गुटखा के दुाकनदारो के साथ किया गया। टीम लीडर अरूण तोमर द्वारा देवास शहर मे स्वच्छता के बारे मे लगातार करते आ रहे कार्यो को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताते हुए विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित सभी व्यवसायको द्वारा आष्वासन दिया कि हम स्वच्छता के नियमो का पालन करते हुये निगम प्रशससन को सहयोग देगें। अंत मे आयुक्त द्वार कहा कि आप सभी लोग देवास मे मना रहे नगर गौरव दिवस मे परिवार सहित 26, 27 ओर 28 सितम्बर को आकर इस भव्य आयोजन को सफल बनावें। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया तथा आभार निगम प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी सौरभ त्रिपाठी ने माना।