रेड, येलो स्पॉट रिमूवल जागरूकता अभियान

देवास। मुख्यमंत्री स्वच्छता संकल्प महा अभियान एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत गुरूवार 25 मई को रेड स्पॉट, येलो स्पॉट सफाई अभियान चलाया गया इसके अन्तर्गत नगर निगम द्वारा खुले प्लाटों, मैदानो मे शौच (यूरिन) न करने की अपील एवं शौचालयो मे यूरिनल करने की समझाई दी गई तथा सभी सार्वजनिक स्थानो ओर व्यवसाईक क्षेत्रो मे स्थित यूरिनल की जेटिंग मशीन से सफाई एवं धुलाई की गई। शहर के सभी पान की गुमटी संचालको से दुकान के पास पीकदान रखने एवं स्वच्छता रखने की समझाईश भी दी गई। इस अवसर पर येला स्पॉट जागयकता के पेम्पलेटस वितरण कर जागरूकता का संदेश भी दिया गया।