रूके हुए विकास कार्यो के टेन्डरो पर की गई चर्चा शीघ्र ही वार्डो मे होगें कार्य प्रारंभ स्वीकृत टेन्डरो के जारी कार्यादेश पर अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ करें—आयुक्त

देवास/ नगर निगम द्वारा निगम सीमा क्षेत्र के वार्डो मे किये जाने वाले विकास कार्यो के जो टेन्डर आमंत्रित किये गये हैं जिन टेन्डरो के कार्यादेश जारी किये जा चुके है या संबंधित फर्म, ठेकेदार से अनुबंध किये जाना है इन सभी बिन्दुओ पर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निगम लोक निर्माण विभाग के विभागीय अधिकारी एवं सहायक यंत्री व उपयंत्रियो के साथ बैठक आहूत कर किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा की गई साथ ही वार्डो मे कोन से विकास कार्य किये जाना है उन कार्यो की अद्यतन स्थिती पर चर्चा कर वार्डो मे होने वाले कार्य किन् कारणो के अभाव से प्रारंभ नही हो पा रहे है उनके निराकरण के लिए सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी एवं उपयंत्रियो से दो दिवस मे सूची तैयार करने हेतु कहा। साथ ही वार्ड पार्षदो से प्रारंभ किये जाने वाले कार्यो पर चर्चा करने के भी दिये निर्देश। आयुक्त ने वार्डो मे जनहित के महत्पूर्ण कार्यो पर फोकस करते हुए उन कार्यो को पहली प्राथमिकता पर कार्य प्रारंभ करने के लिए उन कार्यो की टेन्डर की स्थिती को समक्ष मे दो दिवस मे प्रस्तुत करने हेतु कहा गया ताकि उन कार्यो को अतिशीघ्र प्रारंभ किया जा सके। इसी के साथ जल संरक्षण अभियान पर भी चर्चा करते हुए निगम कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती से जानकारी ली गई।