राज्य शासन योजना अन्तर्गत असंगठित श्रमिको के बनेगें ई—श्रम कार्ड

देवास/ श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित श्रमिकों के पंजीयन हेतु भारत सरकार द्वारा E-Shram (www.eshram.gov.in) पोर्टल प्रारंभ किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी (संबल) योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों का ई-श्रम पंजीयन कार्ड बनाने हेतु राज्य शासन के निर्देश प्राप्त हुये है। ई-श्रम कार्ड को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु म.प्र.शासन श्रम विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के आदेशानुसार तथा आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निगम बैठक कक्ष में सभी सीएससी/एमपी आनलाईन/ के कार्डिनेटर की बैठक निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय द्वारा आहूत की गई। बैठक में नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, एनयुएलएम शाखा से समीर शेख, मुकेश सौलंकी एवं सीएससी कोर्डिनेटर शैलेन्द्र सोनी एमपी ऑनलाईन कोर्डिनेटर विशाल जाट एवं शहरी क्षेत्र के सीएससी/एमपी आनलाईन संचालक उपस्थित थे। जिसमें हितग्राहीयों के भारत सरकार का ई-श्रम पंजीयन बनाने हेतु सीएससी/एमपी आनलाईन संचालको को निर्देशित किया गया। साथ ही उन्ही व्यक्तीयों के आयुष्मान कार्ड एवं इच्छुक श्रमिकों द्वारा रोजगार विभाग के एमपी रोजगार पोर्टल/रोजगार सेतू पोर्टल पर एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना मे भी पंजीयन कराया जा सकता है।